महिलाओ को उधमिता से जोड़कर स्वावलम्बिन बनाने के लिए भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रेहमानखेड़ा द्वारा संचालित फार्मर फर्स्ट परयोजना एवं सहयोगी संस्था इरादा फार्मर प्रोडूसर कंपनी माल, लखनऊ के अंतरगर्त दिनक 06-11- 23 को माल प्रखंड के अंगीकृत ग्राम इब्राहिम भानपुर में महिला एवं स्वय सहायता समूह के गठन हेतु गोष्ठी का आयोजन कराया गया जिसमे 20 महिलाओ ने भाग लिया एवं सर्वसम्मिति से सदस्यों का चयन किया गया तथा समूह का नाम सहयोग महिला स्वयं सहायता समूह इब्राहिमपुर मॉल लखनऊ रक्खा गया परियोजना के मुख्य अन्वेषक ड़ॉ मनीष मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में आम के प्रससंस्करण, मशरूम उत्पादन, नर्सरी में प्रशिक्षित करके उधमिता को बढ़वा देना हैं! कृषि वैज्ञानिक ड़ॉ रवि एस.सी. एवं अलोक गुप्ता ने बताय कि समूह द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन में इरादा फार्मर प्रोडूसर कम्पनी मॉल, लखनऊ और संस्थान के एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर सहयोग करेगी इरादा के निदेशक दयाशंकर सिंह ने बताया की समूह का उद्देश्य न केवल आर्थिक विकास हैं बल्कि सामाजिक दॄष्टिकोण से भी महिलाओ को सशक्त बनाने का है.