दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर संस्थान के आवासीय परिसर तेलीबाग में स्वच्छता ही सेवा अभियान और कचरा मुक्त भारत के अंतर्गत परिसर को गाजर घास एवं पॉलीथीन मुक्त करने हेतु एक कार्यक्रम रखा गया. जिसमें संस्थान के निदेशक डॉक्टर टी. दामोदरन की अध्यक्षता में परिसर प्रभारी डा. एस के शुक्ल एवं फ़सल सुधार प्रभाग की अध्यक्षा, डा. अंजू बाजपेई, फ़सल सुरक्षा प्रभाग के प्रभारी डा. प्रभात शुक्ल एवं संस्थान के सभी कर्मचारी एवं परिसर के आवासी गणों ने हिस्सा लिया। आवासीय एवं अतिथि गृह परिसर से सारा जैविक, अजैविक कचरा एकत्र किया गया और उसके समुचित निस्तारण की व्यवस्था की गई। संस्थान के इस परिसर में जैविक कचरे को प्राकृतिक खेती में मल्च के रूप में प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाता है।