केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान , रहमानखेड़ा लखनऊ में आज हिंदी दिवस 2020 के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ घनश्याम पांडेय, प्रभागाध्यक्ष (फसल उत्पादन ) ने “हिंदी में वैज्ञानिक लेखन का महत्त्व” विषय पर सम्बोधन किया तथा यह सुझाव भी दिया कि हमारी जो भी अनुसंधान उपलब्धियाँ , शोध पत्रों के माध्यम से शोध पत्रिकाओं में छपती है यदि उनका केवल सारांश ही हिंदी में दिया जाने लगे तो भी एक अच्छी पहल होगी।
कार्यक्रम में मुख्या वक्ता श्री धीरज शर्मा उपनिदेशक (राजभाषा), राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल ने भी सम्बोधित किया तथा राजभाषा के नियमो, प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया, कार्यक्रम में डॉ नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष (तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन प्रभाग) ने भी अपने विचार व्त्यक्त किए। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ दुष्यंत मिश्र , प्रधान वैज्ञानिक ने तथा समापन डॉ देवेंद्र पांडेय प्रभागाध्यक्ष (फसल सुधार प्रभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों एवं प्रशासनिक वर्ग एवं शोध अध्येत्ताओं ने कोविड -19 की सावधानियों के साथ प्रत्यक्ष रूप से एवं ज़ूम लिंक में माध्यम से भाग लिया।