Mera Gaon Mera Gaurav (मेरा गांव मेरा गौरव)

Demonstration on mango mealy bug management at village Belgarha (Malihabad)

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत ग्राम बेलगढ़ा (मलिहाबाद) में आम के बग प्रबंधन पर प्रदर्शन

मेरा गाँव मेरा गौरव योजना के तहत भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. रहमानखेड़ा के वैज्ञानिको के एक दल ने दिनांक 10.01.2019 को मलिहाबाद विकास खण्ड के अंगीक्रत गांव बेलगढ़ा का भ्रमण किया। वैज्ञानिक दल ने आम की फलो के उत्पादन और गुणवक्ता को प्रभावित करने वाले मुख्य कीट मिली बग (ड्रोसिचा मैंगिफेरा) के प्रबंधन के लिए रसायनिक और पर्यावरण-अनुकूल तरीको का प्रदर्शन किया तथा गांव के स्थानीय किसानो को इसे प्रबंधित करने के बारे में बताया। इसके अलावा किसानो को मिली बग के प्राकृतिक पोषिता झाड़ी भतार के उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया। वैज्ञानिको ने फल के उत्पादन और गुणवक्ता को प्रभावित करने वाले अन्य कीटो के प्रबंधन के बारे में भी किसानो को जानकारी दी तथा बेसिन की सफाई, पॉलिथीन बैंडिंग, क्लोरपायरीफोस डस्टिंग का प्रदर्शन भी किया।

Under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme, a team of Scientists from ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rahmankhera visited the Belgarha village of Malihabad block on 10.01.2019. The team demonstrated both chemical and eco-friendly methods for management of main pest of mango i.e., mealy bug (Drosicha mangiferae) that affect both production and quality of mango. Moreover, they also sensitized the local formers to eradicate the Bhatar shrub plant, which is a natural host of mealy bug. The team demonstrated basin cleaning, polythene banding, chlorpyriphos dusting and also given information to manage the other insect pests that hampered the production and quality of fruits.

Event Date:- 10-01-2019

Scientist- farmer interaction under Mera Gaon Mera Gaurav Programme

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक-कृषक संपर्क कार्यक्रम

मेरा गाँव मेरा गौरव योजना के तहत दिनांक 01.01.2019 को मलिहाबाद विकास खण्ड के अंगीक्रत गांव कनार मे वैज्ञानिक - कृषक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 से अधिक कृषको ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ नरेश बाबू (बागवानी), डॉ सुभाष चंद्रा (कृषि विस्तार) और श्री अरविन्द कुमार (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी) ने स्थानीय कृषको को वैज्ञानिक पद्धति द्वारा विभिन्न उच्च मूल्यवर्धित सब्जियों जैसे टमाटर, सेम, पत्तागोभी, गाजर, हरी मटर और पुष्पीय पौधे गेंदा के उत्पादन और बाजार में उनकी अग्रिम बिक्री के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर कृषको को संस्थान द्वारा तैयार की गयी सब्जियों की उन्नत किस्म यथा टमाटर (प्रजाति-एन.एस 285) और बैंगन ( प्रजाति-पूसा उत्तम) के पौधों का वितरण किया गया और साथ ही भूमि की तैयारी, पौधरोपण एवं रोपित पौधों की उचित देखभाल के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिको द्वारा क्षेत्र भ्रमण उपरान्त किसानो की समस्याओं का समाधान भी किया गया। इसके अलावा स्थानीय लोगों को गाँव की गली और नाले की सफाई के लिए भी जागरूक किया गया।

Under Mera Gaon Mera Gaurav Programme Farmers meeting and interaction meet was organized by scientists of ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera at Kanar village of Malihabad, Lucknow on 01.01.2019. More than 25 farmers were participated in this programme. Dr. Naresh Babu (Principal Scientist), Dr. Subhash Chandra (Principal Scientist), and Shri Arvind Kumar (Senior Technical officer) highlighted the objectives of the programme and awareness was created among local peoples regarding cultivating high value vegetables like tomato, beans, cauliflower, carrot and garden pea by scientific method and flower crop like marigold for advance selling in the market. Moreover, the seedlings of tomato (var. NS 285) and brinjal (var. Pusa Uttam) raised in the institute were distributed to the participants. At the same time he was also informed about land preparation, planting method of seedling and their maintenance. During the programme, scientists visited the field and suggested the solution of famer’s problems. People were also made aware to clean village street and drainage channels.

Event Date:- 01-01-2019

Scientist–Farmer interaction under Mera Gaon Mera Gaurav programme

Under Mera Gaon Mera Gaurav programme scheme farmers meeting and interaction session was organized by scientists of ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera at village Amethiya and Salempur of Kakori block in Lucknow district on 13.12.2018. More than 25 farmers were participated in this programme. Principal Scientists Dr. Naresh Babu and Dr. Subhash Chandra had aware to the local farmers to produce high value vegetables like cucumber, green pea, onion, tomato cauliflower, cabbage and flower crops like marigold and Gladiolus by scientific method and their advance selling in the market. Moreover, the seedlings of improved varieties of tomato (var. NS 285) and cabbage (var. Subra) plants (about 300 plants each) raised by the institute were also distributed to the participants. At the same time, he was also informed about proper preparation of land, plantation of seedlings and their maintenance. During the programme, Dr. Subhash Chandra and Dr. Naresh Babu suggested solution to the farmers problems.

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक-कृषक संपर्क कार्यक्रम

मेरा गाँव मेरा गौरव योजना के तहत 13.12.2018 को काकोरी विकास खण्ड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया एवं सलेमपुर मे वैज्ञानिक - कृषक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 से अधिक कृषको ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ नरेश बाबू (बागवानी) और डॉ सुभाष चंद्रा (कृषि विस्तार) ने स्थानीय कृषको को वैज्ञानिक पद्धति द्वारा विभिन्न सब्जियों जैसे की खीरा, हरी मटर, प्याज, टमाटर, पत्तागोभी, गोभी और पुष्पीय पौधे जैसे की गेंदा और ग्लेडियोलस का उत्पादन और बाजार में उनकी अग्रिम बिक्री के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रतिभागी कृषको को संस्थान द्वारा तैयार की गयी सब्जियों की उन्नत किस्म यथा टमाटर (प्रजाति एन.एस 285), एवं फूलगोभी (प्रजाति शुभ्रा) के पौधे (लगभग 300 पौध प्रत्येक) का वितरण किया गया और साथ ही भूमि की तैयारी, पौधरोपण एवं रोपित पौधों की उचित देखभाल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक डॉ नरेश बाबू और डॉ सुभाष चंद्रा ने कृषकों के समस्याओं को सुना और उसके समाधान के उपायों को बताया।

Event Date:- 13-12-2018

Scientist-farmer interaction under Mera Gaon Mera Gaurav programme

Under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme farmers meeting and interactive session was organized by Scientists of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, at villages Amethiya and Salempur of block Kakori district Lucknow on 28.11.2018. Over 30 farmers were participated in this programme. Principal Scientists, Dr. Naresh Babu (Horticulture) and Technical Officer, Shri Arvind Kumar had aware the local farmers to produce various vegetables and Gladiolus by scientific method and their advance selling in the market. Moreover, the seedling of advanced varieties of vegetables such as Tomato (species NS 285), Cabbage (golden acre) and Cauliflower (Shubhra) plants (about 300 plants each) prepared by the institute, were also distributed to the participants. At the same time, he was also informed about proper preparation of land, plantation of seedlings and their maintenance. During the programme, Dr. Naresh Babu, heard the problems of some progressive farmers and clarify their solutions.

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक-कृषक संपर्क कार्यक्रम

मेरे गाँव मेरा गौरव योजना के तहत 28.11.2018 को काकोरी विकास खण्ड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया एवं सलेमपुर मे वैज्ञानिक - कृषक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक कृषको ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ नरेश बाबू (बागवानी), श्री अरविंद कुमार (तकनीकी अधिकारी) ने स्थानीय कृषको को वैज्ञानिक पद्धति द्वारा विभिन्न सब्जियों और ग्लेडियोलस का उत्पादन और बाजार में उनकी अग्रिम बिक्री के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रतिभागी कृषको को संस्थान द्वारा तैयार की गयी सब्जियों की उन्नत किस्म यथा टमाटर (प्रजाति एन.एस 285), पत्तागोभी (गोल्डन एकर) एवं फूलगोभी (शुभ्रा) के पौधे (लगभग 300 पौध प्रत्येक) का वितरण किया गया और साथ ही भूमि की तैयारी, पौधरोपण एवं रोपित पौधों की उचित देखभाल के वारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक डॉ नरेश बाबू ने कुछ प्रगतिशील कृषकों के समस्याओं को सुना और उसके समाधान के उपायों को बताया।

Event Date:- 28-11-2018

Training programme under Mera Goan Mera Gaurav

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा गांव मेरा गौरव योजना के अंतर्गत भाकृअनुप--केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 17-07-2018 को मलिहाबाद एवं काकोरी प्रखंड में स्थित अंगीकृत गांवो से बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज के छात्रों को आम का गूदा निकालने एवं आम का स्क्वाश बनाने पर प्रशिक्षण दिया गया। डा. श्रीमती नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन विभाग एवं प्रभारी निदेशक ने विस्तारपूर्वक सम्बंधित विषय की जानकारी प्रदान की एवं प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अर्जित ज्ञान द्वारा छात्रों से घर एवं गांववासियों को लाभान्वित करने के लिए भी कहा गया।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture organized a training programme under Mera Goan Mera Gaurav scheme of Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India on 17-07-2018. The students of Babu Triloki Singh Inter College from Malibabad and Kakori block were trained to make the squash and pulp form mango. Dr. Neelima Garg, HoD, Post Harvest Management Division and Acting Director of Institute provided detailed information about the subject and encouraged the participants. Students were also asked to disseminate the benefit to their family members and villagers.

Event Date:- 17-07-2018

Training on preparing mango squash

आम का स्क्वैष बनाने पर प्रशिक्षण

कृषि एवं किसान कल्याण, मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा गांव-मेरा गौरव योजना के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 07-07-2018 को मलिहाबाद एवं काकोरी प्रखंड से अंगीक्रत 45 गावों में से 16 गावों से प्रत्येक से 2 युवा विद्यार्थी जो कि मलिहाबाद के कनार गांव स्थित विद्यास्थली स्कूल के कक्षा 11 एव 12 के लगभग 35 छात्रों को आज संस्थान के रहमानखेड़ा परिसर पर आम का गूदा एवं आम का स्क्वैष बनाने पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उक्त छात्रों ने पके आमों को साफ पानी से धोने, छिलका उतारने, गूदा निकाल कर गुठली अलग करने तत्पष्चात पल्पर की सहायता से छानने तथा इकटठा किये गये गूदे को उचित ताप तक गरम करने, निर्धारित मात्रा में साइट्रिक अम्ल मिलाने एवं संरक्षित करने एवं निकाले गये गूदे से स्क्वैष वनाने संबधी विधि को विस्तारपूर्वक संस्थान के तुड़ाई उपरांत प्रबंधन प्रभाग की अध्यक्षा डा. (श्रीमती) नीलिमा गर्ग तथा तकनीकी अधिकारी श्री डी के शुक्ला द्वारा करके बताया गया संस्थान के निदेषक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने प्रतिभाग किये छात्रों का उत्साहबर्धन किया एवं डॉ. सुभाष चन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि प्रसार ने छात्रों एवं विद्यास्थली स्कूल, कनार छात्रों एवं स्टाफ का धन्यबाद किया। संस्थान के निदेषक ने प्रतिभाग किए छात्रों से आग्रह किया कि वे प्राप्त प्रशिक्षण से परिवार एवं गावंवासियों को भी लाभान्वित करें ।

Event Date:- 07-07-2018

Cleanliness awareness programme organized under MGMG

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 28.03.2018 को ग्राम टिकैतगंज मंडोली विद्यालय तथा ग्राम दुगौली आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 28.03.2018 को मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ नीलिमा गर्ग, डॉ दिनेश कुमार तथा श्री हरिश्चंद्र वर्मा द्वारा टिकैतगंज मंडोली विद्यालय तथा ग्राम दुगौली आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बच्चों को स्वच्छता के नियमों से अवगत कराया। इसके उपरांत बच्चों में स्वच्छता संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने स्वच्छता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

Event Date:- 28-03-2018

Farmers meeting and interactive session under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं कद्दू कुल के पौधों का वितरण

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा दिनाँक ३ अगस्त २०१७ को ग्राम बेलगढ़ा, लोधौसी, अल्लूपुर, खालिसपुर में किसान गोष्ठी एवं कद्दू कुल के पौधों का वितरण किया गया। किसानों, बागवानों एवं वैज्ञानिकों के बीच खेती तथा बागवानी से सम्बंधित सम-सामयिक समस्याओं पर चर्चा हुई तथा वैज्ञानिकों द्वारा निदान के उपाय बताये गए। वैज्ञानिकों द्वारा वर्षा ऋतु में खेती के लिए सब्जी की प्रजातियों एवं किस्मों के चुनाव से सम्बंधित जानकारी दी गयी। गोष्ठी में सब्जियों की विभिन्न सस्य-क्रियाओं एवं उनके उचित समय के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच प्रश्नोत्तर काल के दौरान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम पांडेय, डॉ. ए. के. त्रिवेदी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) आभा सिंह ने किसानों की शंकाओं का समाधान करने के साथ बिंदुवार वैज्ञानिक जानकारी दी। किसान गोष्ठी में चारों गाँवों के लगभग ६५ किसानों ने भाग लिया।

Under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme farmers meeting and interactive session was organized by Scientists of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, Lucknow at villages Belgarha, Ladhausi, Allupur and Khalishpur of block Malihabad, district Lucknow. Seedlings of cucurbitaceous vegetables viz., bottle gourd, bitter gourd and pumpkin were distributed to farmers. During interactive session problems of farmers were discussed and remedial measures were suggested. Scientists have informed farmers about different inter culture operations and their proper time. Principal Scientists Dr. G. Pandey, Dr. A. K. Trivedi and Senior Scientist Dr. (Mrs.) Abha Singh have point wise clarified problems of farmers. In this meeting approximately 65 farmers of four villages have participated.

Event Date:- 03-08-2017

Sensitization programme for management of leaf webber जाला कीट नियंत्रण सलाह

​आज दिनाँक 01.08.2017 को मेरा गांव मेरा गौरव के अंतर्गत ग्राम कनार, महमूदनगर (ढाल) तथा नई बस्ती, मलीहाबाद लखनऊ में जाला कीट नियंत्रण हेतु किसानों को सलाह दी गयी तथा नुट्रि –स्मार्ट गांवों बनाने के लिए किसानों को निःशुल्क ऑफ-सीजन सब्जी के पौधों का वितरण किया गया ।

Sensitization programme for management of leaf webber among mango growers of Kanar, Mehmoodnagar Dhal and Naibasti Villages, Malihabad, Lucknow under Mera Gaon Mera Gaurav on 01.08.2017. Distribution of free of cost off-season vegetable seedling to farmers for making nutri smart villages.

Event Date:- 01-08-2017

Kisan Gosthi’s at villages Rasoolpur, Tikaitganj and Dugauli

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत टिकैतगंज, रसूलपुर, दुगौली गाँवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन

On 1st August, 2017 Kisan gosthi’s were conducted in villages Rasoolpur, Tikaitganj and Dugauli under Mera Gaon Mera Gaurav(MGMG). More than 750 seedlings of vegetables ( bitter guard,bottle guards & pumpkins) distributed among farmers for nutrition security & additional income in these villages . A Scientists- Farmers interaction was held in which the farm problems were discussed. Meeting was conducted by Dr. Neelima Garg, Dr. Dinesh Kumar, Sh. H.C.Verma and Sh. Arvind Kumar. During the meeting the emphasis was given on cleanliness and hygiene.

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत टिकैतगंज, रसूलपुर, दुगौली गाँवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन 1 अगस्त, 2017 को डॉ• नीलिमा गर्ग, डॉ• दिनेश कुमार, श्री एच.सी.वर्मा और श्री अरविंद कुमार ने मेरा गांव मेरा गौरव के तहत रसूलपुर, टिकैतगंज और दुगौली गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन किया। जिसमें किसानों की समस्याएं तथा उनके निदान पर चर्चा की गयी । बैठक के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया। इन गांवों में पोषण सुरक्षा और अतिरिक्त आय के लिए किसानों को 750 से अधिक सब्जियों (करेला, लौकी और कद्दू) की पौध वितरित की गईं ।

Event Date:- 01-08-2017

Demonstration and distribution of fruit fly trap फल मक्खी ट्रैप का प्रदर्शन एवं वितरण

आज दिनाँक 25.07.2017 को मेरा गांव मेरा गौरव के अंतर्गत ग्राम नई बस्ती, मलीहाबाद लखनऊ में जाला कीट नियंत्रण हेतु किसानों को सलाह दी गयी तथा फल मक्खी नियंत्रण हेतु फल मक्खी ट्रैप का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया ताकि अगले वर्ष फल मक्खी का नियंत्रण समय से कर सकें|

Sensitization programme for management of leaf webber among mango growers of Naibasti Village, Malihabad, Lucknow under Mera Gaon Mera Gaurav on 25.07.2017. Demonstration and distribution of fruit fly trap to farmers for better management of fruit fly for next season/’s crop.

Event Date:- 25-07-2017

Kisan goshti at Rasoolpur

Under MGMG programme a Kisan Gosthi was organised by members of team- 4 at the Rasoolpur Village on 06-03-2017. The team members participated including Dr.(Mrs.) Neelime Garg, Sh. H.C.Verma and Dr. Barsati Lal. The venue was primary school Rasoolpur. The team visited the school Kitchen for observing the cleanliness during preparation of mid day meal. The kitchen was found neat and clean. The meeting was attended by more than 50 farmers (men & women). The team members also interacted with the children of Rasoolpur primary school. Dr. Neelima Garg gave a lecture on cleanliness hygiene & explained the benefits of cleanliness. Further, she talked on the role of value addition of fruits for enhancing the income of rural women and youth. The team members discussed about existing problems of farming and suggested the solution for the same. The farmers and farm women expressed their desire for training in post harvest & value addition of fruits. Such training may be organised in the fruit season. The seedlings of Bottle gourd , pumpkin and cucumber were also distributed among the farmers for better productivity and to enhance their income through the quality productions of vegetable crops. Event Date:- 06-03-2017

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत मलिहाबाद ब्लॉक के बेलगढ़ा गॉंव में 27 दिसम्बर, 2016 को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वैज्ञानिकों एवं किसानों के बीच आम एवं अन्य फसलों की समसामयिक समस्याओं पर चर्चा हुई तथा किसानों की समस्याओं का निदान बताया गया। किसानों द्वारा आम के बगीचों में गुजिया (Mealy bugs) के प्रकोप की समस्या बतायी गयी जिसके निदान हेतु वैज्ञानिकों द्वारा आम के पेड़ों में तने के चारों तरफ 15-20 सेमी मिट्टी चढ़ाने के बाद क्लोरपाइरीफास डस्ट (250 ग्राम प्रति पेड़) के बुरकाव का प्रदर्शन कर दिखाया गया। गोष्ठी के दौरान डॉ. घनश्याम पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ. ए.के. त्रिवेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा बेलगढ़ा एवं लद्यौसी के किसानों/बागवानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड ग्राम प्रधान, श्री राजेश यादव को सौंपे गये। Event Date:- 27-12-2016

Mera Gaon Mera Gaurav - Rasoolpur

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों के 07 सदस्यी दल ने मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के रसूलपुर गाँव में किसानों एवं बागवानों के मध्य टमाटर के पौधों का वितरण कर उनसे बागवानी से संबंधित सामयिक विषयों पर आज दिनांक 17.12.2016 को चर्चा की | इस दल का नेतृत्व डॉ शर्मिला रॉय, प्रधान वैज्ञानिक ने किया | इस कार्यक्रम में गांव के प्रधान श्री सुरेश यादव के अलावा 40 से अधिक किसान एवं बागवान के अलावा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी सम्मिलित हुए | Event Date:- 17-12-2016

Mera Gaon Mera Gaurav

Distribution of quality seedlings to farmers at Mandauli on 13.10.16. Event Date:- 14-10-2016

Farmer-scientist interaction meeting

A farmer-scientist interaction meeting was organised on 05-09-2016 at village Amethia Salimpur of Kakori under the Mera Gaoan Mera Gaurav Programme by ICAR-CISH, Lucknow. More than 40 farmers of the village attended the meeting. Dr V. K Singh, Principal Scientist, ICAR- CISH enumerated modern technology of mango and guava along with importance of protected cultivation of vegetables for enhancing income and employment of the farmers through off season raising of seedling in plastic protrays using soil less media. On the occasion farmers queries related to different aspects of fruits and vegetable production were also amicably answered by the scientists. The tomato saplings of high yielding varieties i.e. Abhilash, Himsona and Naveen were distributed among the farmers. The farmers were keen to grow the indeterminate tomato varieties. Event Date:- 05-09-2016

Mera Gaon Mera Gaurav

Interaction meeting with the primary school students to create awareness about health and cleanliness under Mera Gaon Mera Gaurav & Swachh Bharat Abhiyaan was held on 08.08.2016 at Muzasa village, Malihabad block, Lucknow. In this meeting, about 200 students (Class 1 to 8) attended and they were taught about good habits, cleanliness, nutrition and prevention as well as home remedy for some common diseases like Diarrhoea, typhoid, pneumonia, dengue and malaria. Event Date:- 08-08-2016